नई दिल्ली (ब्यूरो): TVS मोटर कंपनी ने भारत में TVS Scooty Pep Plus को बीएस6 मानकों के अनुरूप तैयार कर लॉन्च कर दिया है।
जिसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 51,754 रुपये रखी गई है, वहीं इसके मैट एडिशन और बेवॉच सीरीज वैरिएंट की कीमत 52,954 रुपये रखी गई है। बता दें, ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।
जो बीएस4 मॉडल की तुलना में करीब 6,700 रुपये ज्यादा हैं। इसी तरह से स्कूटी के बैबलिशियस और मैट एडिशन वर्जन की कीमत बीएस 4 वेरिएंट की तुलना में 6,400 रुपये ज्यादा रखी गई है।
नई TVS Scooty Pep Plus को नई पेंट स्कीम और दो नए कलर विकल्प कोरल मैट और एक्वा मैट में उतारा गया है।
स्कूटी पेप प्लस में बीएस6 87.8 सीसी की सिंगल-सिलेंडर,ईको-ट्रस्ट मोटर मिलती है, जो एयर-कूल्ड है।
यह 6,500 आरपीएम पर 5बीएचपी की पावर और 4,000 पीपीएम पर 5.8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में कंपनी CVT गियरबॉक्स का विकल्प देती है।
फीचर्स की बात करें तो पिछले मॉडल की तुलना में नई स्कूटी में 3D लोगो, नई पैटर्न सीट, डे-टाइम रनिंग लाइट, मोबाइल चार्जर सॉकेट और साइड स्टैंड अलार्म जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस स्कूटर में 4.9 लीटर की क्षमता का ईंधन टैंक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें 110 मिमी का फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है।