जालंधर (ब्यूरो): दवाईओं की बेहद जरूरत वाले मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने ऐमरजैंसी मरीजों के लिए जिले में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दवाईओं की दुकानों को 2ाोलने का फैसला लिया गया है।
इस से संबंधित आदेश जारी करते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में रिटेल दवाईओं की दुकानों को इस समय दौरान खुलेंगी।
उन्होने कहा कि यह कर्फ्यू में ढील नहीं है परन्तु यह ऐमरजैंसी मरीजों की सुविधा के लिए किया गया है।
उन्होने कहा कि इस समय दौरान परिवार का कोई एक मैंबर दुकान और अन्य स्थानों पर सामाजिक दूरी को बरकरार रखता हुए ऐमरजैंसी हलातों में दवाईयां लेने के लिए जा सकता है।
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से यह ऐमरजैंसी मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए किया गया है और यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो दवा की दुकानें दोबारा बंद कर दीं जाएंगी।