Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (Case of firing on kidney hospital doctor Rahul Sood traced) शहर में दहशत पैदा करने वाली डाक्टर राहुल सूद पर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात कमिश्नरेट पुलिस ने सॉल्व कर ली है।

पुलिस ने एक शूटर सत्य नारायण को अयोध्या, यू.पी. से अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर का कहना है कि अभी इसके दो और साथी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

पर्सनल रंजिश, सुपारी किलिंग? अनसुलझा है हर सवाल

बेशक, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की टीम डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों, एडीसीपी जयंत पुरी, एडीसीपी हरिन्द्र गिल, एडीसीपी परमजीत सिंह, एसीपी रूपदीप कौर, सीआईए इंस्पेक्टर सुरिन्द्र कुमार की टीम दिन रात एक कर आरोपियों तक पहुंच गई। लेकिन अभी तक वारदात से जुड़े हर सवाल अनसुलझा है।

पुलिस ने शूटर सत्य नारायण को बीते दिन अयोध्या से गिरफ्तार किया, लेकिन प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान हर सवाल का जवाब पुलिस कमिश्नर ने ‘जांच चल रही है, जल्द शेयर करेंगे’ ही दिया।

डाक्टर राहुल सूद पर फायरिंग क्यों हुई? वारदात का कारण क्या रहा? शूटरों का उद्देश्य क्या फिरौती वसूलना, लूट करना था, अपहरण करना था? या फिर मामला सुपारी किलिंग से जुड़ा है? और या फिर पर्सनल रंजिश?

वारदात में कौन सा व्हीकल प्रयोग हुआ, कौन सा वैपन प्रयोग हुआ? प्रवासी शूटरों ने प्लानिंग कैसे की? यहां तक की शूटर के दो साथी शूटरों के नाम भी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किए।

या फिर इस वारदात के पीछे कोई बहुत बड़ा कारण है जिसे पुलिस अधिकारी सार्वजनिक नहीं करना चाहते। फिलहाल सभी सवाल अनसुलझे ही हैं।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel