Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Sunakkhi Punjaban Competition 2025 organized at HMV) हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन और पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. नवरूप के कुशल मार्गदर्शन में सुनक्खी पंजाबन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया।
यह आयोजन रेडियो सिटी, जालंधर के सहयोग से पंजाबी पीजी विभाग और यूथ वैलफेयर विभाग द्वारा किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पेशकारी, पारंपरिक परिधान, भाषा और मूल्यों को बढ़ावा देना और युवतियों में अपनी जड़ों के प्रति गौरव का भाव जगाना था।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
विशेष अतिथियों में रेडियो सिटी की रीजनल डायरेक्टर सुश्री सीमा सोनी और आरजे सैंडी शामिल थीं। निर्णायक मंडल में सुश्री शीतल ठाकुर, सुश्री हरमनप्रीत और सुश्री मनप्रीत जवंदा शामिल थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और डीएवी गान के साथ हुई। डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप और श्रीमती कुलजीत कौर ने प्रिंसिपल डॉ. सरीन का स्वागत ग्रीन प्लांटर से किया।
प्रिंसिपल डॉ. सरीन ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और निर्णायक मंडल को सम्मानित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने पंजाबी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने युवाओं को अपनी विरासत का दूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इस तरह की पहल एक मज़बूत और मूल्य-आधारित समाज निर्माण में मदद करती है।
कॉलेज और कालेजिएट स्कूल के लगभग 50 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई थी जिसमें ब्यूटी, टेलेंट व पंजाबी ग्रेस शामिल थे।
सुनक्खी पंजाबन 2025 – मोनिका बीसीए सेमेस्टर 5, प्रथम रनर अप – गुरसिमरन प्रीत कौर, द्वितीय रनर अप मुस्कान कौर रही।
परनीत कौर ने सुंदर पंजाबी पहरावा, प्रतिभा ने सुरीली आवाज, तवलीन कौर ने गिद्दे दी रानी, कमलप्रीत कौर ने लम्म-सलम्मी मुटियार, कनिका चंदेल ने मोहक मुस्कान, रिधम ने सुघड़ सियानी मुटियार, हर्षिता वर्मा ने हरनोटे नैट का टाइटल जीता।
विजेताओं को प्रशंसा के प्रतीक के रूप में ट्राफियां और पारंपरिक उपहार भेंट किए गए।
कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर श्रीमती सतिंदर कौर, डॉ. संदीप, श्रीमती पवन कुमारी, डॉ. रमा शर्मा, डॉ. मनदीप कौर, श्रीमती लवलीन, श्रीमती प्रोतिमा, श्रीमती दीपाली और डॉ. मीनू तलवाड़ रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनदीप कौर ने दिया।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- MP में 16 बच्चों की मौत के बाद पंजाब सरकार का सख्त आदेश, तुरंत प्रभाव से बैन की ये दवा
- ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली नए युग की शुरुआत : लोगों को पारदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त तरीके से और डोर-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मिल रही हैं जायदाद रजिस्ट्रेशन सेवाएँ
- पंजाब सरकार की ‘राइट टू बिज़नेस एक्ट’ नीति ने बदल दिया उद्योग जगत का चेहरा, छोटे उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम
- Trident Group के राजेन्द्र गुप्ता होंगे आप की और से राज्यसभा केंडीडेट
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- ‘नशे के दानव’ का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- 1 अक्तूबर – मंहगा हुआ LPG सिलेंडर… UPI से लेकर ट्रेन टिकट तक… बदल गया ये सब
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- CM Mann ने Amit Shah से मुलाकात की, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–