Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Ex minister Mohinder Kaypee son died Accident model town jalandhar) जालंधर से दुखदायी खबर है। मॉडल टाउन में माता रानी चौक के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार आ रही क्रेटा गाड़ी ने फॉर्च्यूनर समेत तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के एयरबैग खुल गए।

हादसे में पंजाब के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी के 36 साल के इकलौते बेटे रिची केपी की मौत हो गई।

रिची अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में थे। करीब 11 बजे उन्हें पहले ग्लोबल अस्पताल ले गए।

वहां से उन्हें पटेल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां, डॉक्टरों ने रिची केपी को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि गर्दन के मनके टूटने से उनकी मौत हुई। हादसे के बाद क्रेटा चालक मौके से फरार हो गया।

इसके अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

थाना-6 की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए क्रेटा कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

रिची की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पता चलते ही लोग उनके घर पहुंचना शुरू हो गए।

ग्रैंड विटारा और एर्टिगा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक जख्मी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फॉर्च्यूनर को सामने से टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई क्रेटा ने ग्रैंड विटारा कार को टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी से जा टकराई।

दोनों कार चालकों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर थाना-6 की पुलिस टीम पहुंची और सीसीटीवी खंगालते हुए क्रेटा कार चालक को पकड़ने के लिए रात 1:30 बजे तक प्रयास करती रही।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel