Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को पंजाब कांग्रेस में मचे अंदरूनी कलह और मुख्यमंत्री पद की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम फेस घोषित करती है तो वह सक्रिय राजनीति में वापसी कर देंगे, लेकिन मौजूदा हालात में इसकी संभावना कम दिख रही है क्योंकि पार्टी के अंदर पहले से ही कई नेता सीएम पद के दावेदार बने बैठे हैं।

“हमारे पास 500 करोड़ नहीं, इसलिए सीएम नहीं बन सकते”

नवजोत कौर सिद्धू ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया कि पंजाब की राजनीति में पैसे का दबदबा बढ़ गया है। उन्होंने कहा, “हमारे पास 500 करोड़ की अटैची नहीं है।

आज वही मुख्यमंत्री बनता है जो 500 करोड़ रुपये देता है। हमने कभी पैसे की राजनीति नहीं की और न ही किसी पार्टी को देने के लिए हमारे पास पैसा है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने उनसे पैसे की मांग की, इस पर उन्होंने कहा कि किसी ने सीधा मांग नहीं किया, लेकिन “जो 500 करोड़ की अटैची लेकर जाता है, वही सीएम बन जाता है।”

मुख्यमंत्री का चेहरा बने तो राजनीति में आएंगे सिद्धू

नवजोत कौर सिद्धू ने दावा किया कि उनके पति का कांग्रेस और खासतौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा से गहरा लगाव है।

उन्होंने कहा कि सिद्धू सिद्धांतों की राजनीति करते हैं और पंजाब को ‘स्वर्णिम राज्य’ बनाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े उनका रास्ता रोक रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस हाईकमान उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाती है, तो सिद्धू तुरंत सक्रिय राजनीति में वापस आ जाएंगे। नहीं तो वह अपनी मौजूदा जिंदगी में खुश हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं।”

जब पूछा गया कि अगर बीजेपी उन्हें सीएम का जिम्मा सौंपने का प्रस्ताव दे तो क्या सिद्धू दोबारा बीजेपी में लौटेंगे, इस पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वह उनके बारे में इस पर कुछ नहीं कह सकतीं।

कांग्रेस की गुटबाजी पर भी बोलीं नवजोत

नवजोत कौर सिद्धू राज्यपाल से मुलाकात करने का कारण बताते हुए कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है और इस मुद्दे पर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में इतनी गुटबाजी है कि पांच-पांच नेता मुख्यमंत्री बनने की होड़ में हैं और वे किसी भी हालत में सिद्धू को आगे नहीं आने देंगे।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel