Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (former mp mohinder kp son jalandhar accident death) महानगर जालंधर के पॉश एरिया माडल टाऊन में हुए दर्दनाक हादसे में पंजाब के पूर्व मंत्री मोहिन्द्र सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मृत्यु हो गई।

4 गाड़ियों की भीषण टक्कर में पूर्व सांसद व वरिष्ठ अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिच्ची केपी (36) जान गंवा बैठा। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मोहिन्द्र केपी परिवार के साथ शोक व्यक्त किया है।

सीएम ने लिखा कि सीनीयर अकाली नेता और पूर्व सांसद मोहिन्द्र केपी के पुत्र रिची केपी की सड़क हादसे दौरान मौत की खबर मिली। इस दुखद घड़ी पर परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हैं। परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार की यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

इसके अलावा 2 कार सवारों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। ये हादसा शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुआ है। घटना के वक्त मोहिंदर सिंह केपी अपने घर में मौजूद थे।

रिच्ची माडल टाउन के माता रानी चौक के पास अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB-08-AT-0001) में जा रहे थे।

रिच्ची की गर्दन का मनका टूट गया और उनके सिर और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थीं।

जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद क्राइम सीन से क्रेटा कार चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। हालांकि उसकी पहचान हो गई है।

पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना साफ नजर आ रही है।

हादसे के बाद घर पर रखा रिच्ची का शव।

ऐसे हुआ हादसा

तेज रफ्तार क्रेटा ने सामने से फॉर्च्यूनर को मारी टक्कर: मोहिंदर सिंह केपी के रिश्तेदार अमरीक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के अनुसार करीब 10.54 पर एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी मॉडल टाउन से माता रानी चौक की ओर आ रही थी।

वहीं, फॉर्च्यूनर सवार रिच्ची माता रानी चौक से मॉडल टाउन मार्केट की ओर आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी डब शॉट कैफे के पास पहुंची तो तेज रफ्तार क्रेटा ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी।

फॉर्च्यूनर से सीधी टक्कर, रिच्ची की मौत

इसी दौरान गली में खड़ी एक ग्रांड विटारा गाड़ी भी क्रेटा और फॉर्च्यूनर की चपेट में आ गई और वह शोरूम की रेलिंग पर चढ़ गई।

जहां उसने रेलिंग तोड़ते हुए गुरविंदर नाम के टैक्सी चालक को टक्कर मारी और फिर पास में खड़ी उसकी अर्टिगा गाड़ी से भी भीड़ गई। ये सब कुछ केवल 5-6 सेकेंड के बीच हुआ।

घटना में फॉर्च्यूनर सवार रिच्ची को गंभीर चोटें आईं थी, जिसे आसपास के लोगों की मदद से ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पटेल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

दर्दनाक हादसे को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एडीसीपी हरिन्द्र गिल का कहना है कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि 3 गाड़ियां टकराई हैं। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के नंबर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

पता चला है कि रैणक बाजार जालंधर में स्थित प्रिंस की सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जांच में शामिल करके दुर्घटना की तय तक पहुंचा जाएगा।

रात 10.55 पर हुआ हादसा

CCTV के अनुसार ये हादसा सटीक 10.55 बजे हुआ है। अमरीक सिंह ने बताया कि देर रात को घर के नौकर हरि के फोन पर रिच्ची ने फोन करवाया था,

जब हादसा हुआ तभी महेंद्र सिंह केपी खुद पारिवारिक सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से रिच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया।

लेकिन डॉक्टर द्वारा वहां पर इलाज दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि रिच्ची की बहन और उनके रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। जिनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ग्रैंड विटारा में सवार पति-पत्नी घायल हुए रविवार को सुबह क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंचे कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा- देर रात सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि 4 गाड़ियों में टक्कर हुई है।

डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा- तीन गाड़ियां मौके पर राउंडअप कर ली गई हैं। क्रेटा कार के मालिक की पहचान शेखा बाजार के कारोबारी प्रिंस के रूप में हुई है। जोकि शान इंटरप्राइजेज का मालिक है। घटना के वक्त प्रिंस के साथ उसका परिवार भी था।

वहीं, इस हादसे में ग्रैंड विटारा में मौजूद पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर में मौजूद महेंद्र सिंह केपी के बेटे रिच्ची की मौत हो गई है।

दोस्त को फोन वापस जा रहे थे रिच्ची

पंजाबी गायक राज जुझार देर रात केपी के परिवार से दुख जताने के लिए उनके घर पहुंचे थे।

राज जुझार ने कहा- रिच्ची केपी में मेरा दोस्त था। ये हादसा मॉडल टाउन के पास हुआ है। रिच्ची देर रात करीब 10.30 बजे अपने दोस्त का फोन वापस करने के लिए घर से निकला था।

घटना के वक्त राज जुझार उनके घर पर ही थे। राज के मुताबिक उनके घर पर करीब सवा 11 बजे फोन आया कि रिच्ची का एक्सीडेंट हुआ है।

रिच्ची ने वकालत की पढ़ाई की थी, शांत स्वभाव था रिच्ची केपी के दोस्त सेवक सिंह ने कहा- रिच्ची तेज गाड़ी नहीं चलाता था और वह शांत स्वभाव का था। उसने वकालत की पढ़ाई कर रखी थी।

———————————————

पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel