Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(76 mohalla clinics opened in kandi) पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य को मेडिकल हब बनाने की ओर अग्रसर है।

लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है। राज्य में अबतक 659 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं।

वहीं, आज मान सरकार ने लोगों को एक और तोहफा दिया है।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिहं ने बताया कि पंजाब में 100 और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत जल्द ही जाएगी।

ये पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और जल्द ही उनमे स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

जिससे राज्य में कुल मोहल्ला किल्निक 759 हो जाएंगे।

इन क्षेत्रों में खोले जाएंगे 70 और मोहल्ला क्लीनिक

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि कंडी , गुरदासपुर और होशियारपुर में आम आदमी क्लीनिक की कमी है, जिसके चलते सीएम मान ने 70 और क्लीनीक कंडी में खोलने की मंजूरी दी है।

इन क्षेत्रों में जल्द ही मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण हो जाएगा।

वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के लोगों को और स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि पंजाब के कोने कोने में मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत की जाएगी।

जिला अस्पतालों में मिलेगी एक्स-रे और ICU की सुविधा

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

हर जिला अस्पताल में एक्स-रे की मशीनों के साथ-साथ आईसीयू की सुविधा भी आम जनता के लिए उपलब्ध होगी।

इससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, लोगों को इलाज के लिए पीजीआई जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1