जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर मे दोपहर बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पता चला है कि सुबह 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात 7 और मामले सामने आए हैं। जालंधर में मरीज़ों की गिनती 697 हो गई है।
7 पोज़िटिव मरीज़ों में 5 पुरूष तथा 2 महिलाएं शामिल हैं। एक महिला और दो पुरूष राम नगर के एक ही परिवार के तथा एक भार्गव कैंप, एक महिला माडल स्कूल संतोषी नगर, एक मोहम्मद नगर तथा एक पासियां मोहल्ला नूरमहल का मरीज़ है।
ये भी पढ़ें
- सुशांत राजपूत सुसाईड केस में बड़ा खुलासा
- PNB Alert! उपभोक्ता भूल कर भी न करें ये काम, वरना…!
- इस दिन से फिर खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर
- फिर चर्चा में नवजोत सिद्धू, मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
- कोरोना संक्रमण जारी, जालंधर में 12 और मरीज़ Positive