मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया है। पिकअप वैन के पानी में गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में एक घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा सोमवार तड़के 3 बजे के आसपास हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर खेद व्यक्त किया है।
पीएमओ ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में मरने वाले सभी लोग बिहार के मजदूर थे। अभी इनकी पहचान होना बाकी है।
बारिश के चलते हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बारिश के चलते हादसा हुआ।
मंडी के पुलघराट इलाके में बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन थी जिसके कारण मजदूरों को ले जा रही है पिकअप वैन सुकेत खड्ड में गिर गई।
हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
मृतकों की पहचान होना बाकी
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में गिरी गाड़ी से शव बाहर निकाले गए।
मजदूरों के शवों को जोनल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे गए हैं और उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है।