Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (7 arrests of Ankush Baiya gang in Jalandhar rural) जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पंजाब में फिरौती, ड्रग और हथियार सप्लाई करने वाले बड़े अंकुश भईया गैंग का पर्दाफाश जालंधर देहात पुलिस ने किया है।

पुलिस ने अंकुश बईया गैंग कुख्यात मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्रम बराड़, गोल्डी बराड़, रिंदा बाबा और रवि बलाचौरियां जैसे बड़े गैंगस्टर के संपर्क में था.

जालंधर देहात पुलिस ने गैंग के किंगपिन सहित 7 सदस्यों को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस ने पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल को भी अरेस्ट किया है।

पुलिस कांस्टेबल इन गेंगस्टरों को पुलिस की खुफिया जानकारियां इत्यादि देता था।

अंकुश बईया गैंग द्वारा बिन्नी गुर्जर जैसे बड़े गैंगस्टरों की हत्या और बैंक रॉबरी प्लान की जा रही थी।

ये गैंगस्टर और पुलिस कांस्टेबल हुआ अरेस्ट

गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों में अंकुश सभ्रवाल उर्फ बईया उसका भाई पंकज सभ्रवाल, विशाल सभ्रवाल तीनों वासी मोहल्ला रिशी नगर, नकोदर, हरमनप्रीत सिंह वासी मोह्लला रौंटा, नकोदर, जसकरण सिंह वासी मोहल्ला गौंस, नकोदर, पुलिस कांस्टेबल आर्यन सिंह वासी मोहल्ला नवाज़पुर, शाहकोट तथा रूपेश कुमार वासी रिशी नगर नकोदर को अरेस्ट किया है।

गैंग से जुड़े करण सभ्रवाल वासी रिशी नगर, दलबीर सिंह मोहल्ला गौंस नकोदर तथा दीबू वासी होशियारपुर को भी केस में नामजद किया गया है।

जालंधर देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एरिया में ड्रग तस्करी, वेपन तस्करी इत्यादि में संलिप्त है।

सूचना मिलने पर एसपी इनवेस्टीगेशन जसरूप कौर बाठ, डीएसपी लखबीर सिंह, सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली और थाना नकोदर के एस.एच.ओ. संजीव कपूर पर आधारित टीम गठित की गई।

ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम ने नकोदर के गांव मालड़ी में नाकाबंदी के दौरान वेन्यू कार को चैकिंग के लिए रोका।

कार में चैकिंग के दौरान एक हज़ार नशीली गोलियां तथा 4 पिस्टल, कारतूस तथा एक 315 बोर की देसी पिस्तौल बरामद की गई।

बैंक रॉबरी और मर्डर का था प्लान

एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने खुलासा किया कि इन गैंगस्टरों द्वारा भारी मात्रा में असला बैंक रॉबरी और अपने विरोधी गैंगस्टरों की हत्या के लिए इकट्ठा किया गया था।

अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि इन गैंगस्टरों द्वारा होशियारपुर में सक्रिय अपने विरोधी गैंगस्टरों का कत्ल तथा नकोदर और महितपुर के दो लोगों को मारने का प्लान था।

कांस्टेबल आर्यन सिंह ऐसे करता था गैंगस्टरों की मदद

एसएसपी खख ने खुलासा किया कि नकोदर के थाना सदर में तैनात कांस्टेबल आर्यन सिंह सिपाही द्वारा इस गैंग की मदद की जा रही थी।

आर्यन सिंह सिपाही द्वारा पुलिस की खुफिया जानकारियां गैंगस्टर को देता था और गैंगस्टरों के हथियार छिपाने और पहुंचाने तक की मदद करता था।

एक सवाल के जवाब में एसएसपी खख ने बताया कि आर्यन सिंह सिपाही पिछले लगभग डेढ महीने से डियूटी से गैर हाज़िर चल रहा था।

एसएसपी खख ने बताया कि होशियारपुर निवासी दीबू द्वारा इस गैंग को ड्रग सप्लाई करता था। दीबू को भी केस में नामजद किया गया है।

अंकुश बईया है गैंग का किंगपिन

एसएसपी खख ने बताया कि गैंग का किंगपिन अंकुश बईया है। खख ने बताया कि अंकुश के विदेश बैठे गैंगस्टर लवप्रीत सिंह लाडी, जेल में बंद गैंगस्टर रवि बलाचौरिया के साथ संपर्क में है।

खख ने बताया कि लवप्रीत लाडी और रवि बलाचौरियां द्वारा अपने विरोधी गैंगस्टर बिन्नी गुर्जर व उसके पार्टनर मिंटा गुज्जर को मारने का प्लान बनाया गया था।

इसके लिए अंकुश बईया गैंग को वेपन लाड्डी और विशाल सभ्रवाल द्वारा सप्लाई किए गए थे। वेपन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

एक सवाल के जवाब में एसएसपी खख ने बताया कि अंकुश सभ्रवाल उर्फ बईया, व उसके साथियों के साथियों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में कई अपराधिक केस दर्ज हैं।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1