Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (nitin kohli meeting with corporation officers development issues) जालंधर सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली ने आज निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और मेयर वनीत धीर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में सेंट्रल हलके के 23 वार्डों से जुड़ी जनहित समस्याओं पर गहन चर्चा हुई और आगे के विकास कार्यों को लेकर ठोस रणनीति तैयार की गई।
बैठक में सफाई व्यवस्था, सीवरेज, सड़क निर्माण, पानी निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
नितिन कोहली ने जनता की परेशानियों को सामने रखते हुए निवेदन किया कि इन समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
निगम कमिश्नर और मेयर ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए आश्वासन दिया कि सेंट्रल हलके की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
बैठक के दौरान पिछली बैठक के फ़ैसलों और अब तक पूरे किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि कई कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष कार्यों को भी शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा।
नितिन कोहली ने कहा कि उनका विज़न है कि जालंधर सेंट्रल हलका शहर के विकास में एक मॉडल क्षेत्र के रूप में सामने आए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य हों और किसी भी बुनियादी सुविधा की कमी न रहे। जनता को साफ-सुथरा, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त माहौल मिले।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, विजय वासन, गंगा देवी, तरलोक सरां, अशोक सभ्रवाल, अमरदीप किन्नू, दीपक, राजेश बब्बर, मनमोहन राजू, राजीव गिल, जसविंदर सिंह, हैप्पी, जतिन गुलाटी, कार्तिक साहोता, मनीष शर्मा, विक्की तुलसी, प्रवीण पहलवान, नरेश शर्मा, गुरप्रीत कौर, सोनू चड्ढा सहित अन्य प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन पर गर्व : नितिन कोहली ने भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप जीत पर बधाई दी, 18 में से 9 खिलाड़ी पंजाब से
- बाढ़ प्रभावितों को राहत! CM भगवंत मान ने किए ये बड़े ऐलान
- नेपाल में भड़की हिंसा, संसद में घुसे हज़ारों युवा, आगजनी, फायरिंग, कर्फ्यु… फेसबुक, इंस्टाग्राम है वजह
- हिमाचल में क्यों हो रही है इतनी कुदरती तबाही? हिमाचल सरकार ने SC में दिया ये जवाब
- रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, अभी इतने दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे MLA
- खुद अस्वस्थ, फिर भी सता रही है पंजाब की चिंता, CM मान ने सोमवार को बुलाई केबिनेट मीटिंग
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
——————————————————-
————————————–