Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (6.9 magnitude earthquake hits japan issued advisory for tsunami) जापान में सोमवार 13 जनवरी 2025 को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई. भूकंप के बाद से जापान में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी की ओर से दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप की सूचना दी गई है और सुनामी को लेकर चेतावनी भी दी गई है.
भूकंप के झटकों से हिला जापान
जापान के मौसम विज्ञान के मुताबिक भूकंप के झटके साउथवेस्टर्न जापान के क्यूशू क्षेत्र में महसूस किए गए.
भूकंप के बाद से जापान के तटीय इलाकों में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की गई है, हालांकि भूकंप से किसी भी तरह से नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
भूकंप का केंद्र मियाजाकी प्रांत बताया जा रहा है. वहां भूकंप के बाद से 20cm ऊंच सुनामी देखी गई है.
सुनामी को लेकर जारी हुई चेतावनी
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के अनुसार भूकंप की गहराई 37KM थी.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप मियाजाकी प्रांत में रात 9 बजकर 29 मिनट पर आया.
वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में इसकी तीव्रता जापानी पैमाने के हिसाब से 0-7 के अंदर 5 से कम थी.
भूकंप आते ही तुरंत मियाजाकी प्रांत के लिए सुनामी को लेकर चेतानी जारी कर दी गई.
जापान में क्यों आता है इतना भूकंप?
बता दें कि जापान में साल 2004 में भयानक भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी आई थी.
इस सुनामी से जापान में काफी तबाही मची थी, जिसका दर्द आज भी जापानी लोग भूल नहीं पाए हैं.
26 दिसंबर साल 2004 को जापान में भूकंप के बाद आई इस सुनामी के कारण जापान में कई लोगों की मौत हुई थी.
दरअसल जापान कई टेक्टोनिक प्लोटों के आपस में मिलने वाले प्वाइंट पर स्थित है.
इस कारण से इस देश में आए दिन भूकंप की समस्या होती रहती है.
प्रशांत महासागर के विलय पर स्थित इस देश में अक्सर भूकंप से जुड़ी गतिविधियां देखने को मिलती रहती हैं.
पिछले साल 8 अगस्त को भी जापान में 7.1 और 6.9 की तीव्रता वाले दो भूकंप आए थे.
इन शक्तिशाली भूकंप के कारण जापान के शिकोकू और क्यूशू द्वीप हिल गए थे.
—————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट