Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Commissionerate Jalandhar Police busted a big drug smuggling network) पिछले काफी समय से जालंधर से चल रहा ड्रग तस्करी का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है।
पुलिस ने पिछले एक सप्ताह के भीतर कुल 13 किलो हैरोईन की रिकवरी कर तस्करों का नेटवर्क तोड़ दिया है।
बरामद हैरोईन की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ के आसपास आंकी गई है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि पिछले दिनों शिवा सोढी नाम के तस्कर को गिरफ्तार करके 5 किलो हैरोईन बरामद की थी।
आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान डीसीपी इनवेस्टीगेशन मनप्रीत ढिल्लों के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुरिन्द्र सिंह व उनकी टीम द्वारा गहराई से पूछताछ के बाद बड़ी सफलता मिली।
आरोपी से पूछताछ के बाद शिवम सोढ़ी की निशानदेही पर 7 किलो हैरोईन और बरामद की गई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी शिवम सोढ़ी के तस्करी के नेटवर्क से जुड़े एक अन्य तस्कर बरिन्द्र उर्फ बब्बू को भी अरेस्ट किया गया है। बब्बू से पुलिस ने 1 किलो हैरोईन बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि अब तक शिवम सोढ़ी नैटवर्क से पुलिस ने कुल 13 किलो हैरोईन, 2 वेपन, 2 लग्ज़री वाहन बरामद किए जा चुके हैं। आरोपियों से आगे पूछताछ जारी है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच में पता चला है कि शिवम सोढ़ी का नशा सप्लाई के नेटवर्क दोआबा एरिया में फैला हुआ था।
पुलिस को सप्लाई चेन और खरीदारों के बारे में काफी सुराग मिले हैं, जिन्हें पुलिस टीमें गहराई से खंगाल रही हैं।
नशे की कमाई से बनाई प्रोपर्टी, कानून मुताबिक होगी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच में पता चला है कि शिवम सोढ़ी द्वारा नशे के कारोबार से काफी प्रोपर्टी बनाई हुई है।
जिसे चिन्हित किया जा रहा है। प्रोप्रटी संबंधी जांच पूरी होने पर कानून मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
फाईनांशियल स्टेटस चैक किया जा रहा है…
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शिवम सोढ़ी और उसके परिवार के सदस्यों का फाइनांशियल स्टेटस चैक किया जा रहा है।
पारिवारिक सदस्यों के बैंक अकाउंट खंगाले जा रहे हैं। जांच में पाया जाता है कि अकाउंटस में जमा रकम ड्रग की कमाई की है तो उसे कानून मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
————————————————-
ये भी पढ़ें –
- जालंधर – रमन अरोड़ा अदालत में पेश, इतने दिन विजिलेंस कस्टडी में रहेंगे MLA
- जालंधर – रमन अरोड़ा बेनामी संपत्तियां ढूंढ रही है विजिलेंस
- MLA रमन अरोड़ा के घर से मिला इतना कैश और ज्वेलरी, करीबियों के ठिकानों पर भी विजिलेंस की दबिश
- होटल, कमर्शियल कांपलेक्स, रियल एस्टेट… MLA रमन अरोड़ा के घर विजिलेंस रेड में बड़ा अपडेट
- MLA रमन अरोड़ा को लेकर घर से निकली विजिलेंस, विजिलेंस के राडार पर करीबी रिश्तेदार
- स्वर्ग नर्क यहीं हैं – MLA रमन अरोड़ा केस में बोले CM Bhagwant Mann, अफसरों, लीडरों को दी ये चेतावनी
- जालंधर के पड़ौसी शहर का CIA इंचार्ज समेत 4 पुलिस वाले अरेस्ट, DIG नवीन सिंगला ने किया खुलासा
- Big Breaking : जालंधर में MLA रमन अरोड़ा के घर विजिलेंस रेड
- सिविल जज की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला