Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग इकोनामिक्स द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी : ए की टू इकोनामिक वैल-बींग विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस वेबिनार के मुख्य वक्ता श्रीमती गौरी अमित गीत, रजिस्टर्ड सेबी स्मार्ट ट्रेनर थे।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने उनका स्वागत किया तथा कहा कि वर्तमान समय में फाइनेंशियल लिटरेसी की बहुत महत्ता है।
उनके शब्दों से छात्राओं को उत्साहित महसूस हुआ। इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य फाइनेंशियल लिटरेसी के प्रति छात्राओं में जागरूकता फैलाना था।
सैशन का फोकस व्यक्तिगत फाइनेंस को मैनेज करने के तरीके सिखाना तथा डिजिटल लेन-देन को
प्रभावशाली ढंग से पूरा करने के गुर सीखना था।
रिसोर्स पर्सन श्रीमती गौरी फाइनेंस व इकोनामिक्स के क्षेत्र की विशेषज्ञ हैं तथा 2021 से वह बीएसई, एनएसई, एनसीडीएल, सीएसडीएल के क्षेत्र में कार्यरत है। वेबिनार को जूम प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
छात्राओं व फैकल्टी की एक्टिव सहभागिता रही। विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा ने छात्राओं को
संबोधित किया तथा फाइनेंशियल लिटरेसी के क्षेत्र में ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य श्रीमती ज्योतिका, सुश्री हरमनु, श्रीमती चंद्रिका व सुश्री श्रुति भी उपस्थित थे।
प्लानिंग फोरम की टीम धरा महाजन, ओनम, हिमानी व जया ने वेबिनार के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेशन का संचालन रिसोर्स पर्सन, फैकल्टी सदस्यों व प्रतिभागियों के धन्यवाद से हुआ।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- MP में 16 बच्चों की मौत के बाद पंजाब सरकार का सख्त आदेश, तुरंत प्रभाव से बैन की ये दवा
- ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली नए युग की शुरुआत : लोगों को पारदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त तरीके से और डोर-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मिल रही हैं जायदाद रजिस्ट्रेशन सेवाएँ
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–