Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (punjab government alert regarding hmpv virus) देश के सभी राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों के बीच भारत सरकार ने निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए थे।

इसको लेकर पंजाब का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने का आग्रह किया है।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस बीमारी से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

साथ ही पंजाब में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के संपर्क में है और वायरस के फैलने से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।

इतना ही नहीं उन्होंने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है।

मंत्री ने आगे कहा- यह वायरस कोरोना जितना गंभीर नहीं है। यह हल्का वायरस है, जिससे फ्लू जैसे लक्षण होते हैं। आगे डॉ. बलबीर सिंह ने कहा- यह जानलेवा नहीं है।

मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब का स्वास्थ्य विभाग हर तरह की स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है।

यह कोई नया वायरस नहीं है और न ही यह जानलेवा वायरस है। जिन लोगों को अस्थमा जैसी कोई सांस संबंधी बीमारी है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए।

साथ ही अगर बाहर जाना ही है, तो मास्क पहनकर निकलें। लोगों को इससे घबराना नहीं चाहिए।

कोरोना से हमने बहुत कुछ सीखा है, इसलिए हम हर तरह से तैयार हैं।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि हमने राज्य के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है और उन्हें एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पंजाब में हर तरह का इलाज मुफ्त होगा।

सरकार बोली- फ्लू जैसी बीमारियों की जांच के लिए सिस्टम मौजूद

केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के लिए ICMR और IDSP के माध्यम से एक मजबूत निगरानी प्रणाली है।

दोनों एजेंसियों के डेटा से पता चलता है कि ILI और SARI मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है।

हालांकि, यह भी कहा गया कि एहतियात के तौर पर ICMR HMPV की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़ाएगा। साथ ही, यह पूरे साल HMPV मामलों पर नज़र रखेगा।

—————————————————————-

मंदिर में उत्सव, हाथी भड़का, देखें वीडियो


खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1