Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (apple first foldable iphone coming soon) अगले महीने ऐप्पल की आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने जा रही है, लेकिन उससे पहले एक धमाकेदार जानकारी सामने आई है.
बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी आईफोन लाइन में बदलाव के लिए बड़ी योजना बनाई है और इसके लिए उसने तीन साल का समय निर्धारित किया है. इसी दौरान 2026 में कंपनी अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगी.
आईफोन 17 एयर से होगी बदलाव की शुरुआत
ऐप्पल अपनी आईफोन लाइनअप को नया रूप देने जा रही है और इसकी शुरुआत आईफोन 17 एयर से होगी.
यह कंपनी का सबसे पतला आईफोन होगा. यह अगले महीने लॉन्च होगा.
इससे भी बड़ा एक बदलाव अगले साल देखने को मिलेगा, जब कंपनी अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगी.
यह बुक स्टाइल का फोन होगा और गूगल और सैमसंग के फोल्डेबल फोन को कड़ा मुकाबला देगा. चार कैमरों का कमाल
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग फोल्डेबल iPhone में चार कैमरे देखने को मिल सकते हैं.
एक फ्रंट पर, एक अंदर की स्क्रीन पर और दो रियर साइड पर प्लेस हो सकते हैं. इससे फोटो और वीडियो क्वालिटी और भी शानदार होने की उम्मीद है.
Touch ID लेकिन नहीं होगा SIM Slot
इस फोन में Face ID की जगह Touch ID दिया जा सकता है. खास बात ये है कि इसमें SIM कार्ड स्लॉट नहीं होगा, यानी ये फोन पूरी तरह eSIM पर काम करेगा.
प्रोडक्शन और लॉन्च टाइमलाइन
एपल के सप्लायर्स इस मॉडल पर काम शुरू कर चुके हैं. उम्मीद है कि इसका प्रोडक्शन अगले साल की शुरुआत में बढ़ा दिया जाएगा और इसे 2025 में iPhone 18 सीरीज के साथ या अगले साल लॉन्च किया जाएगा.
कलर और डिस्प्ले
फिलहाल कंपनी इसे केवल ब्लैक और व्हाइट कलर में टेस्ट कर रही है. डिस्प्ले के लिए एपल एक नई in-cell touch technology अपना रही है, जिससे स्क्रीन पर क्रिज कम दिखेगा. इसके अलावा टच एक्सपीरियंस और स्मूद होगा.
नया Apple C2 Modem
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में क्वालकॉम की जगह एपल का खुद का C2 मोडेम लगाया जा सकता है.
जिससे परफॉर्मेंस और नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर होगी. फिलहाल कंपनी की तरफ इसका ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया है.
लेकिन संभावना है कि अगले साल एपल का फोल्डेबल आईफोन मार्केट में एंट्री कर सकता है.
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- ट्रंप टैरिफ के बाद एक्शन में भारत! अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस
- वोट चोरी, अब राशन चोरी-पंजाबियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे… CM मान का केंद्र पर बड़ा हमला
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
- राणा गुरजीत और रावण में फर्क नहीं – इस Tweet से पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
- कारोबारियों के लिए जरूरी खबर! चैक क्लीयरैंस सिस्टम में RBI ने किया बड़ा बदलाव
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
——————————————————-
————————————–