Prabhat Times
नई दिल्ली। (5 major changes from next month) मई महीना समाप्त होने में अब चंद रोज ही बचे हैं. वर्किंग डे के हिसाब से बात करें तो आज शुक्रवार को छोड़कर इस महीने में सिर्फ दो ही दिन बचे हुए हैं.
हर नए महीने की शुरुआत होते ही ऐसे कुछ नियम बदल जाते हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं. इस बार भी ऐसे कुछ बदलाव होने वाले हैं.
आइए जानते हैं 01 जून से हो रहे ऐसे बदलावों के बारे में, जो पर्सनल फाइनेंस पर डाइरेक्टली असर डालने वाले हैं.
बढ़ जाएगा एसबीआई के होम लोन का ब्याज
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को बढ़ा दिया है. अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है.
इसी तरह रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी 0.40 फीसदी बढ़कर 6.65 फीसदी हो गया है. पहले ये दोनों दरें क्रमश: 6.65 फीसदी और 6.25 फीसदी थी.
एसबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बढ़ी ब्याज दरें 01 जून से लागू होने वाली हैं.
एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लेंडिंग रेट को भी 0.10 फीसदी बढ़ाया है, जो 15 मई से लागू हो चुका है.
महंगा पड़ेगा मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक हालिया नोटिफिकेशन के हिसाब से 1000cc तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा.
कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये था. वहीं 1000cc से 1500cc तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले 3,221 रुपये था.
इसके अलावा यदि आपकी कार का इंजन 1500cc से ज्यादा है तो अब इंश्योरेंस प्रीमियम घटकर 7,890 रुपये हो जाएगा. पहले ये 7,897 रुपये था.सरकार ने 3 साल के सिंगल प्रीमियम को भी बढ़ाया है.
1000cc तक की कारों के लिए ये अब 6,521 रुपये, 1500cc तक की कारों के लिए 10,540 रुपये और 1500cc से ऊपर की कारों के लिए 24,596 रुपये होगा.
इसी तरह दोपहिया वाहनों के लिए भी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है. इस कारण अब एक तारीख से कोई भी गाड़ी खरीदना महंगा पड़ने वाला है.
गोल्ड हॉलमार्किंग
अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा फेज 01 जून से लागू होने वाला है. अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स खुलने वाले हैं.
इसके बाद इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगा. इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे. इन्हें भी बिना हॉलमार्किंग के बेचना संभव नहीं होगा.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस सर्विस के लगेंगे पैसे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज लगेगा. ये चार्ज 15 जून से लगेंगे. बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्रांजेक्शन फ्री होंगे.
चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा. नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा. हालांकि मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज 5 रुपये प्लस जीएसटी होगा.
एक्सिस बैंक ने इन खातों में रखने होंगे ज्यादा पैसे
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने सेमी अर्बन और रूरल इलाकों के लिए ईजी सेविंग्स व सैलरी प्रोग्राम्स के खातों के लिए औसत मंथली बैलेंस की लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है.
अगर ग्राहक 01 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखता है तो उसे इस शर्त से छूट मिलेगी. इसी तरह लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट के लिए भी लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है.
अगर ग्राहक 25 हजार रुपये खर्च करता है तो उसे इस बढ़ी लिमिट से छूट मिलेगी. ये दोनों बदलाव 01 जून से लागू हो रहे हैं.
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- सिख जत्थेबंदियो के लिए MHA ने जारी की एडवाइजरी
- जालंधर में इस बड़ी Chemical Industry में भीषण आग, धमाकों से दहला ईलाका
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने मंत्रियों को दी ये चेतावनी
- Mobile World में GST रेड से हुए बड़े खुलासे, ऐसे होता है GST चोरी
- कमिश्नरेट जालंधर के EOW विंग में विजीलैंस की रेड, पकड़ा गया ये भ्रष्ट थानेदार
- गर्मी से मिलेगी राहत! देश में इस दिन दस्तक देगा मानसून
- सरकार देगी आम आदमी को मंहगाई से राहत, सस्ता होगा ये सब
- बड़ी खबर! Texas के School में फायरिंग, 18 छात्रों समेत 21 की मौत
- IPS अधिकारियों की सिनियोरिटी लिस्ट में बड़ा फेरबदल, जल्द DIG प्रोमोट होंगे ये अधिकारी