जालंधर (ब्यूरो): कोराना लगातार कहर बरपा रहा है। सुबह महिला की मौत और दोपहर को 32 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने से शहर में हड़कंप मच चुका है। जालंधर में मरीज़ों की संख्या 385 हो चुकी है। जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
दोपहर को कोरोना पोज़िटिव मिले 32 मरीज़ों में से 29 मरीज़ों की जानकारी सामने आई है। पता चला है कि 32 पोज़िटिव मरीज़ों में 5 पुलिस कर्मचारी पी.ए.पी. के हैं। जबकि 2 माह का एक बच्चा तथा एक साल का एक बच्चा भी शामिल हैं।
सभी मरीज़ जालंधर के इन इलाकों के रहने वाले हैं। महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू, गांव खामूवाल, शाहकोट, गांव शेखे, गांव पचरंगा, न्यू ज्वाला नगर, मकसूदां, संतोखपुरा, राजा गार्डन, रंधावा मसंदा, गदईपुर, स्वर्ण पार्क, हरदेव नगर, गांव रायपुर-रसूलपुर, सुभाष नगर, गांधी कैंप, गांधी नगर, संजय गांधी नगर, अटारी बाजार, इंडस्ट्रीयल एरिया, बियास गांव, देओल नगर, अमन गार्डन, टांडा रोड, न्यू ज्वाहर नगर और वड्डा सईपुर।