जालंधर (ब्यूरो): शराब ठेके खोलने को लेकर विभाग तथा ठेकेदारों के बीच लगातार आपाधापी चल रही है। पंजाब के अधिकांश शहरों के ठेकेदार ठेके न खोलने के फैसले पर अड़िग हैं, लेकिन इसी बीच जालंधर में शराब कारोबार पर काबिज़ 3 ग्रुपों ने अपने ठेके खोलने का फैसला किया है।
पता चला है कि जालंधर के 3 ग्रुप जिनका ईलाका गढ़ा, चीमा चौक तथा बी.एस.एफ. चौक है, वहां पर शराब ठेके खुल जाएंगे। बता दें कि जालंधर शहर में करीब 47 ग्रुपों में शराब ठेके आबंटित हैं। सभी ग्रुपों ने बीती रात ही फैसला लिया था कि वे लोग शराब ठेके नहीं खोलेंगे। फैसले के मुताबिक सुबह निर्धारित समय पर यहां पर शराब ठेके नहीं खोले गए।लम्बे अर्से से जालंधर में कारोबार कर रहे शराब ठेकेदार तो एकजुट हैं, लेकिन इसी बीच पिछले समय में बाहरी राज्यों से आकर जालंधर में काम कर रहे 3 ग्रुपों ने उनके उल्ट अपना फैसला लिया है। संभावना है कि विभागीय नियमों के मुताबिक गढ़ा, चीमा चौक, बी.एस.एफ. चौक में शराब ठेके खुलेंगे और होम डिलवरी भी की जाएगी।