Prabhat Times
Mohali मोहाली। पंजाब के लोगों को आज से 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। मोहाली में सीएम भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की लॉन्चिंग की। सरकार का कहना है कि इस स्कीम में हर तरह का खर्च शामिल होगा।
इसमें न कोई इनकम का चक्कर है और न ही एज लिमिट। पंजाब का आधार और वोटर कार्ड होना चाहिए और पूरा परिवार स्कीम का लाभ उठा सकता है। इससे 65 लाख परिवारों के करीब 3 करोड़ पंजाबियों को फायदा होगा।
सेहत बीमा स्कीम की लॉन्चिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कोई भी पंजाबी बीमारी के चलते मरेगा नहीं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लाई गई स्कीम हर किसी के लिए है, हम कोई कांग्रेसी, अकाली नहीं देखते। सभी को इसका फायदा मिलेगा और सभी लोग सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकेंगे।
15 दिन में अस्पतालों को पेमेंट मिलेगी
सेहत योजना में क्रिटिकल केयर, कीमोथेरेपी, डिलीवरी और सभी तरह की सर्जरी शामिल की गई हैं। एडवांस सर्जरी को भी स्कीम में शामिल किया गया है। स्कीम के तहत अस्पताल जाने पर सभी तरह के टेस्ट, दवाइयों और सर्जरी का पूरा खर्च शामिल है।
करीब 9000 सेंटर एनरोलमेंट सेंटर बनाए गए हैं। यूथ क्लब के मेंबर घर-घर जाकर पर्चियां देंगे। इसके बाद लोग अपने आधार और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर जाएंगे। फोन पर ही उन्हें कार्ड बनने की जानकारी मिल जाएगी।
स्कीम में अस्पताल अहम पार्टनर हैं। उन्हें पैकेज बढ़ाकर लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। स्कीम में शामिल अस्पतालों को 15 दिन के भीतर पेमेंट की जाएगी। अब तक 900 अस्पताल इम्पैनल हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री सेहत बीमा स्कीम जानकारी
पंजाब की मुख्यमंत्री सेहत बीमा स्कीम क्या है, इसका लाभ कैसे मिलेगा, कहां मिलेगा और लाभ कैसे उठाएं, इन सब बातों को सवाल-जवाब में जानिए…
मुख्यमंत्री सेहत बीमा स्कीम में क्या है?
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना शुरू कर रही है। इसमें लाभार्थी को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। इसमें मरीज को इलाज के बदले किसी तरह की कोई रकम नहीं देनी होगी।
किस-किस को मिलेगा
हर पंजाबी को, इसमें किसी तरह की इनकम या एज लिमिट वगैरह नहीं है। चाहे किसान-मजदूर हो या फिर पेंशनर, सरकारी कर्मचारी, कोई बड़ा कारोबारी, सबको इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
क्या फॉर्मेलिटी है? कैसे मिलेगा लाभ
फॉर्मेलिटी बहुत सिंपल रखी गई है। जिसके पास भी पंजाब का वोटर कार्ड और आधार कार्ड होगा, उसे इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
सेवा केंद्रों व अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कैंप लगेंगे। एक बार एनरोलमेंट होने के बाद पूरा परिवार लाभ के दायरे में आ जाएगा।
रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है फॉर्मेलिटी
स्कीम लॉन्च होने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। 9 हजार से ज्यादा सेवा केंद्रों में कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड लेकर जाना होगा। इसके अलावा सरकार घर-घर टोकन भी भिजवाएगी, जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन होंगे।
10 लाख तक कैशलेस इलाज कितने समय तक मिलेगा?
सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के मुताबिक पूरे परिवार का एक फ्लोटर कार्ड बनेगा। इसकी लिमिट 10 लाख रुपए प्रति वर्ष होगी। इससे परिवार के सभी सदस्य एक साल में 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज करवा सकेंगे। 10 लाख रुपए की राशि एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए है।
इसमें कौन-कौन सी बीमारियां कवर होंगी
इस स्कीम में सभी गंभीर बीमारियां कवर होंगी। अस्पताल में भर्ती होते ही स्कीम का कार्ड शुरू हो जाएगा। इसमें सभी टेस्ट और दवाइयों का खर्च भी शामिल रहेगा। हालांकि कॉस्मेटिक सर्जरी इसमें कवर नहीं होगी।
इन अस्पतालों में मिलेगा स्कीम का लाभ
सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के मुताबिक सभी सरकारी अस्पतालों में यह कार्ड मान्य होगा। सरकार ने 650 प्राइवेट अस्पतालों को भी स्कीम से जोड़ा है। इसके अलावा सभी मेडिकल कॉलेजों में इलाज भी स्कीम में कवर होगा।
चंडीगढ़ के अस्पतालों में भी मिलेगा फायदा
पंजाब के साथ चंडीगढ़ के अस्पतालों में भी इसका फायदा मिलेगा। CM भगवंत मान कह चुके हैं कि इस स्कीम में चंडीगढ़ के अस्पतालों को भी जोड़ा जा रहा है।
अस्पताल काे पैसे कैसे मिलेंगे
स्कीम में 1 लाख तक का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी उठाएगी। इसके बाद की रकम ट्रस्ट मोड पर सेहत विभाग की हेल्थ एजेंसी देगी। सरकार ने इसके लिए 1200 करोड़ रुपए का बजट रखा है।
मरीज को बिल अदायगी तक नहीं रूकना पड़ेगा अस्पताल
सरकार का कहना है कि मरीज को न तो कोई रुपया देना है और न ही कोई हिसाब-किताब। मरीज अस्पताल में आकर इलाज कराएगा और ठीक होकर घर चला जाएगा। खर्चा सीधे सरकार देगी। मरीज को बिल से कोई लेना-देना नहीं होगा। अस्पताल अपने लेवल पर क्लेम भरेंगे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












