Prabhat Times
Hoshiarpur होशियारपुर। (IG Intelligence babu lal meena takes stock of security arrangement) गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के मद्देनज़र, आई.जी. एडमिन इंटेलिजेंस बाबू लाल मीणा ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की।
इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाना था।
बैठक के बाद उन्होंने पुलिस लाइन, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों का दौरा भी किया।
बैठक में आई.जी. मीणा ने जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, सराय और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को मजबूत करने पर जोर दिया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैग मार्च आयोजित किया जाए और नाइट डॉमिनेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके अलावा, हॉट स्पॉट स्थानों की कड़ी निगरानी और कासो (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) के तहत चेकिंग करने के निर्देश भी दिए।
आई.जी. ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि वाहनों की चेकिंग में सर्तकता बरती जाए और जिले में आपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
उन्होंने इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकों पर चौबीसों घंटे चेकिंग सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए। आई.जी. बाबू लाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और नागरिकों के सहयोग से इसे सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा प्रबंधों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए औऱ किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के लिए जिले में 1200 पुलिस बल को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि नाइट डॉमिनेशन के तहत रोजाना एस.पी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में नाके लगाए जा रहे हैं, जहां वाहनों और व्यक्तियों की बारीकि से जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में 11 इंटर स्टेट और 11 इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकों पर शिफ्टों में 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक के दौरान एस.पी (मुख्यालय) मनोज ठाकुर, एस.पी (डी) सर्बजीत सिंह, एस.पी (पी.बी.आई) मेजर सिंह, और एस.पी (ऑपरेशन) नवनीत कौर गिल समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट