नई दिल्ली (ब्यूरो): भारत की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार शाम 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे। झटके लगने के बाद घबराए लोग घरों के बाहर आ गए।
लेकिन ऐसा नहीं कि शुक्रवार को ये इकलौता भूकंप का झटका था। इसी दिन मिजोरम में भी भूकंप के झटके लगे। अगर बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत में अब तक 25 भूकंप के झटके लग चुके हैं।
National Center for Seismology के आंकड़ों के मुताबिक भारत में रोजना 3 से 4 के बीच झटके लग रहे हैं। सबसे ज्यादा भूकंप के झटके बीते शुक्रवार यानी 26 जून को लगे थे। एक दिन के भीतर देश के अलग-अलग हिस्सों में दस बार लोगों ने भूकंप महसूस किया।
ये हैं आंकड़े
आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो 26 को दस भूकंप के झटके लगे जिनमें मिजोरम1, मेघालय 1, लद्दाख 1, हरियाणा1, जम्मू कश्मीर 6 शामिल हैं। 27 जून को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भूकंप आया। 28 जून को मणिपुर में दो, मेघालय में एक, अंडमान में एक बार झटका लगा।
30 जून को हरियाणा में दो और जम्मू कश्मीर में एक भूकंप का झटका आया। फिर जुलाई महीने के पहले दिन मेघालय में 2 और जम्मू-कश्मीर में 1 भूकंप का झटका लगा। 2 जुलाई को जम्मू कश्मीर में झटका लगा। और फिर तीन जुलाई को दिल्ली-एनसीआर और मिजोरम में भूकंप आया।
दिल्ली-एनसीआर के भूकंप का केंद्र अलवर
दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का केंद्र राजस्थान के अलवर में था एवं इसके झटके उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। ये झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए।
भूकंप के एक और बार झटके महसूस करने के बाद लोग दहशत में हैं। झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
दूसरे देशों के केंद्र वाले भूकंप के भी झटके महसूस किए गए
भारत में पाकिस्तान और ताजिकिस्तान में आए भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। बीते दिनों ताजिकिस्तान की राजधानी दुसांबे में आए भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए थे।
इसी तरह पाकिस्तान केंद्रित भूकंप के झटकों का प्रभाव भी राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर में महूसस किया जाता है।
ये भी पढ़ें
- लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट, पंजाब में भी संक्रमण जारी
- पंजाब में 7 PPS अधिकारियों के तबादले
- अमृतसर ट्रेन हादसा:सामने आई निगम के 4 अधिकारियों की बड़ी लापरवाही!
- पाकिस्तान रेल हादसा:मृतकों का आंकड़ा 29 तक पहुंचा, देखें Video
- पाक के पंजाब में बड़ा हादसा:ननकाणा साहिब से लौट रहे 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत
- 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना वायरस से ‘आजादी’!
- इस काम पर कर्मचारियों को नहीं मिलेगी टैक्स में छूट!
- भयावह होता कोरोना:जालंधर में 20 मरीज़ Positive
- बॉलीवुड की मशूहर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन