Prabhat Times

  • स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा अमृतसर में आधुनिक बाढ़ राहत और पुनर्वास मेगा वेयरहाउस का उद्घाटन
  • स्वच्छ माहौल के लिए सैनिटाइज़र व सफाई अभियान की शुरुआत आज नंगल से की : हरजोत बैंस
  • 100 गाँव बाढ़ से प्रभावित, विशेष गिरदावरी लगातार जारी
  • बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा उचित मुआवज़ाः हरभजन सिंह ई.टी.ओ.
  • फ़ाज़िल्का ज़िले के गाँव किल्यांवाली और उस्मान खेड़ा में सफाई अभियान चलाया गया

Chandigarh चंडीगढ़। (Punjab Government intensifies efforts at ground level for rehabilitation of flood ravaged people) पंजाब के शिक्षा एवं सूचना व लोक संपर्क विभाग मंत्री हरजोत बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब हलके में चल रहे सफाई अभियान की सफलता के लिए पंच-सरपंचों, यूथ क्लबों, नौजवानों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से योगदान देने की अपील की।

श्री बैंस ने आज नंगल से सैनिटाइज़र और सफाई अभियान की शुरुआत की, जो बाढ़ प्रभावित सभी गाँवों में जारी रहेगा।

दवाइयों के छिड़काव के लिए स्प्रे और टेंट प्रभावित इलाकों में पहुँच चुके हैं। प्रभावित गाँवों में पशुओं के लिए चिकित्सीय सुविधाएँ और टीकाकरण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

श्री बैंस ने प्रत्येक गाँव के पंच-सरपंच से अपनी ग्राम पंचायत में तुरंत सफाई अभियान शुरू करने की अपील की। उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लिनिक नियमित रूप से चल रहे हैं और सरकारी स्कूलों को साफ कर पुनः शुरू कर दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस स्वयं सैनिटाइज़िंग वाहन में बैठे और नंगल शहर तथा आसपास के इलाकों में अभियान की शुरुआत की तथा शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया।

यह विशेष वाहन आधुनिक प्रणाली और बड़े टैंक से लैस है, जो प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करता है ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों की पूरी तरह सफाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि यह फॉगिंग अभियान अगले 15 दिन तक जारी रहेगा और विशेष टीमों द्वारा निगरानी की जाएगी क्योंकि लोगों की ज़िंदगी की रक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब हलके के लगभग 100 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। संपत्ति, फसलें, ज़मीनें और पशुओं को हुआ नुकसान वास्तविक अनुमान से कहीं अधिक है।

इस स्थिति को देखते हुए, पंजाब सरकार ने प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार तक राहत पहुँचाने के लिए “ऑपरेशन राहत“ जारी रखने का निर्णय लिया है।

श्री बैंस ने कहा कि चिकित्सा टीमें हर गाँव में पहुँच गई हैं और पशुओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान जारी है तथा साथ ही सफाई व सैनिटाइज़ेशन अभियान भी चल रहा है।

उन्होंने कहा कि विशेष गिरदावरी जारी है और प्रत्येक प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता व राहत उपलब्ध करवाई जाएगी।

पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज अमृतसर के अजनाला रोड पर स्थित एक रिसोर्ट को आधुनिक बाढ़ राहत और पुनर्वास मेगा वेयरहाउस के रूप में स्थापित किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास के कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अमृतसर ज़िले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेज़ी देने के लिए पद्मश्री डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी, सांसद (राज्यसभा) तथा सन फाउंडेशन और वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनाइज़ेशन के सहयोग से यह वेयरहाउस स्थापित किया गया है।

इस वेयरहाउस में 50 ट्रैक्टर और 10 जेसीबी मशीनें मलबा हटाने के लिए, 200 फॉगिंग मशीनें बीमारियों से बचाव के लिए, 1,000 बर्तन किटें, 500 मीट्रिक टन चारा, 500 क्विंटल चावल बी.पी.एल परिवारों के लिए, और 1,000 से अधिक परिवारों के लिए फोल्डिंग बेड, गद्दे, चादरें, कंबल, कुर्सियाँ, गैस स्टोव और मेडिकल किटें रखी गई हैं।

यह सामग्री अमृतसर जिला प्रशासन के सहयोग से गाँव और घर-घर की मैपिंग कर सबसे ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुँचाई जाएगी। ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनें अमृतसर के प्रभावित गाँवों में एस.डी.एम. और तहसीलदारों के सहयोग से भेजी जाएँगी।

इसके अलावा फ़ाज़िल्का ज़िले के गाँव किल्यांवाली और उस्मान खेड़ा में सफाई अभियान चलाया गया।

———————————————

पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel