Prabhat Times
विदेश जाने के बजाय, हमें अपनी भूमि से जुड़े रहकर ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए: ग्रुप चेयरमैन एवं वाइस चेयरपर्सन।
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न शाखाओं द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ तिरंगा ध्वजारोहण के साथ हुआ।
छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और तिरंगे ध्वज को सलामी दी। एन.सी.सी. कैडेटों ने परेड की और तिरंगे ध्वज को सलामी दी।
इतना ही नहीं, छात्रों द्वारा देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां दी गईं जिनमें देशभक्ति गीतों पर नृत्य, लोक नृत्य गिद्धा, भांगड़ा आदि शामिल थे।
इस अवसर पर, ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी
उन्होनें कहा कि हमें देशभक्ति के त्योहारों को एक साथ मनाना चाहिए और भारत में बढ़ते भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज भारत सबसे अधिक अवसरों वाला देश बन गया है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विदेश जाने के बजाय, हमें अपनी भूमि से जुड़े रहकर ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए। अंत में छात्रों और स्टाफ सदस्यों को मिठाई वितरित की गई।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












