Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Scoliosis surgery begins at NHS hospital, jalandhar) एनएचएस अस्पताल ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। अब अस्पताल में स्कोलियोसिस (रीढ़ की हड्डी टेढ़ी होने की बीमारी) की सर्जरी शुरू कर दी गई है। यह सुविधा पंजाब में पहली बार उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. शुभांग अग्रवाल (डायरेक्टर और हेड, ऑर्थोपेडिक्स) और डॉ. सारांश गुप्ता (ऑर्थोपेडिक व पीडियाट्रिक स्पाइन सर्जन) ने की।
इसी मौके पर अस्पताल में फ्री स्कोलियोसिस चैक-अप और कंसल्टेशन कैंप लगाया गया, जिसमें 50 से ज्यादा मरीज पहुंचे।
कैंप में मरीजों को रीढ़ की टेढ़ापन कैसे संभालें, कौन से व्यायाम करें और बिना सर्जरी इलाज कैसे संभव है – इस बारे में विस्तार से सलाह दी गई।
कुछ मरीज जिनको ऑपरेशन की ज़रूरत है, उनको चुना गया और उनके लिए सर्जरी रियायती दरों पर करने का एलान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शुभांग अग्रवाल ने कहा कि “अब पंजाब और आस-पास के राज्यों के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या साउथ इंडिया नहीं जाना पड़ेगा।
हर मरीज को सही सलाह और इलाज – चाहे व्यायाम से हो या ऑपरेशन से – यहीं एनएचएस अस्पताल जालंधर में मिलेगा।”
डॉ. सारांश गुप्ता ने कहा कि “स्कोलियोसिस सर्जरी बहुत नाज़ुक और विशेषज्ञता वाली सर्जरी है। हमें गर्व है कि अब यह सुविधा एनएचएस अस्पताल जालंधर में हर ज़रूरतमंद मरीज के लिए उपलब्ध होगी।”
एनएचएस अस्पताल लगातार ऑर्थोपेडिक्स और स्पाइन केयर में नई-नई सुविधाएँ लाकर लोगों को बेहतरीन और किफायती इलाज देने के लिए आगे बढ़ रहा है।
———————————————
पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- पंजाब को मिली राहत! बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटा
- CM मान ने किया ऐलान – इतने दिनों में हर बाढ़ पीड़ित को मिलेगा मुआवजा
- बाढ़ प्रभावितों को राहत! CM भगवंत मान ने किए ये बड़े ऐलान
- हिमाचल में क्यों हो रही है इतनी कुदरती तबाही? हिमाचल सरकार ने SC में दिया ये जवाब
- रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, अभी इतने दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे MLA
- खुद अस्वस्थ, फिर भी सता रही है पंजाब की चिंता, CM मान ने सोमवार को बुलाई केबिनेट मीटिंग
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
——————————————————-
————————————–