Prabhat Times
Ludhiana लुधियाना। (firing former mla- simarjeet bains defender car ludhiana) लुधियाना के सीनियर नेता और पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की कार पर फायरिंग हो गई।
ये घटना थाना डेहलों के इलाके में उस समय हुई जब बैंस अपनी गाड़ी लेकर फॉर्म हाउस से निकल रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक बैंस का अपने भाई परमजीत सिंह बैंस के साथ विवाद चल रहा था, इसी विवाद के कारण परमजीत के बेटे जगजोत ने सिमरजीत पर गोलियां चलाई हैं।
घटना के दौरान सिमरजीत सिंह बैंस गाड़ी बाहर निकाल रहे थे, हालांकि गनीमत रही थी उन्हें इस घटना में कोई चोट नहीं पहुंची है।
इस घटना के बाद मीडिया ने जब परिवार से बात करने की कोशिश की तो परिवार ने चुप्पी साध ली, कोई भी सदस्य घटना के बारे में बात नहीं कर रहा है।
यह पूरा मामला कांग्रेस हाईकमान के पास भी पहुंच गया है और हाईकमान इस पूरे मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है।
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना डेहलों के एसएचओ सुखजिंदर ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- पंजाब को मिली राहत! बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटा
- CM मान ने किया ऐलान – इतने दिनों में हर बाढ़ पीड़ित को मिलेगा मुआवजा
- बाढ़ प्रभावितों को राहत! CM भगवंत मान ने किए ये बड़े ऐलान
- हिमाचल में क्यों हो रही है इतनी कुदरती तबाही? हिमाचल सरकार ने SC में दिया ये जवाब
- रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, अभी इतने दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे MLA
- खुद अस्वस्थ, फिर भी सता रही है पंजाब की चिंता, CM मान ने सोमवार को बुलाई केबिनेट मीटिंग
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
——————————————————-
————————————–