Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (commissionerate jalandhar police encounter gangster) अपराधियों को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रही कमिश्नरेट जालंधर पुलिस का आज फिर गैंगस्टरो से आमना सामना हो गया।
पंजाब के जालंधर सिटी पुलिस की स्पेशल सेल और गैंगस्टर विक्की गौंडर के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हो गई है।
घटना में एक गैंगस्टर जख्मी हुआ है। वहीं, उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है।
गैंगस्टर के पैर पर गली लगी है। पुलिस की ये मुठभेड़ थाना सदर के गांव जमशेर खेड़ा के पास आज सुबह करीब 10.10 बजे हुई।
स्पेशल सेल की टीम आरोपियों को हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई थी। दोनों तरफ से कुल 8 गोलियां चलाई गईं थी।
जख्मी हुए गैंगस्टर की पहचान जमशेर खास के रहने वाले हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के 2 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिनकी फिलहाल पुलिस ने पहचान उजागर नहीं की है। आरोपियों से पुलिस ने 4 अवैध हथियार और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
क्राइम सीन पर जांच के लिए मौके पर जालंधर पुलिस के कमिश्नर स्वपन शर्मा पहुंच गए थे।
स्पेशल सेल की टीम पर हथियारों की रिकवरी के लिए आरोपियों को लेकर आई थी।
घटना में हरप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति जख्मी हुआ है। आरोपी के पैर पर गोली लगी हुआ है।
गैंग के दो साथी रात में गिरफ्तार किए थे। हरप्रीत सिंह पर पहले से करीब 15 एफआईआर दर्ज हैं।
हथियार रिकवरी के लिए लेकर गई थी टीम
कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्होंने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हरप्रीत खेड़ा को गिरफ्तार किया था।
जिससे दो अवैध हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया।
जिनकी पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपियों ने जमशेर खास के गांव खेड़ा में एक जगह पर अवैध हथियार छिपा रखे हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह 10 बजे हमारी दस लोगों की टीम रेड के लिए पहुंची थी।
आरोपी हरप्रीत जब हथियार रिकवरी के लिए लेकर क्राइम सीन पर पहुंचा तो वहां पर पहले ही आरोपियों के हथियार लोड पड़े हुए थे।
हरप्रीत ने हथियार उठकर पुलिस पर गोलियां चला दी। जिसके बाद किसी तरह मौके पर मुलाजिमों ने अपनी जान बचाई।
पुलिस ऑपरेशन के दौरान हरप्रीत को गोली लगी और 2 अवैध हथियार क्राइम सीन से बरामद किए गए।
पिछले कुछ दिनों से आरोपी पुलिस की रिमांड पर थे। फिलहाल मामले में पुलिस एक और एफआईआर दर्ज करने जा रही है।
जिसमें पुलिस पर हमले की धारा जोड़ी जाएगी। वहीं, पूछताछ में पता चला है कि उक्त हथियारों से आरोपियों ने अपने राइवल गैंग के गुर्गों को टारगेट करना था।
साथ ही कुछ वारदातों को भी अंजाम देना था। फिलहाल आरोपियों के आगे की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
जबरन वसूली, डकैती सहित अन्य मामले में आरोपी पर दर्ज
प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में जबरन वसूली, डकैती, ड्रग्स तस्करी और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। कुछ मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी और कुछ में होनी बाकी थी।
आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों को हथियार भी मुहैया करवाने का काम करते थे। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी हैं। जिनसे कुल 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है।
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट