Prabhat Times
नई दिल्ली। (17-year-old Indian girl trapped in Ukraine refuses to return) यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बाहर निकलाने के लिए भारत सरकार जुटी हुई है. इस क्रम में वहां पर फंसी हरियाणा की मेडिकल स्टूडेंट ने यूक्रेन छोड़ने से इनकार कर दिया है.
दरअसल, 17 साल की ये लड़की अपनी पीजी की मालिक और उनके तीन बच्चों के साथ यूक्रेन में रह रही थी.
वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा की इस लड़की को वॉर कंट्री छोड़ने का मौका भी मिला, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
इसके पीछे की वजह है यह है कि जिस घर में हरियाणा कि ये लड़की रह रही थी उस महिला का पति देश में चल रहे युद्द के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल हो गया है, जिसके बाद इस लड़की ने इस महिला और उसके तीन बच्चों को समर्थन करने के लिए खड़ी हुई है.
नेहा बोलीं- तीन बच्चों और उसकी मां की करूंगी रक्षा
रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के चरखी दादरी जिले में रहने वाली एक नेहा ने अपनी मां से कहा,’ मैं रहूं या न रहूं, लेकिन मैं इन बच्चों और उनकी मां को ऐसी स्थिति में नहीं छोड़ूंगी’.
रिपोर्ट क मुताबिक, नेहा के पिता इंडियन आर्मी में थे. पिछले साल ही नेहा ने यूक्रेन के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था.
अभी फिलहाल नेहा एक बंकर में एक महिला और उनके तीन बच्चों के साथ रह रही है.
ब्लास्ट की सुनाई दी आवाज
उन्होंने हाल ही में अपने परिवार से कहा कि हमें बाहर होने बाले ब्लास्ट की आवाज भी सुनाई दी, लेकिन अभी हम लोग ठीक हैं.
एमबीबीएस की स्टूडेंट नेहा ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक निर्माण इंजीनियर के घर में रूम लिया था क्योंकि उन्हें हॉस्टल में रूम नहीं मिल रहा था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये पोस्ट
नेहा की मां की खास दोस्त सविता जाखर (Savita Jakhar) ने बताया कि नेहा अपनी हाउस के मालिक और उनके बच्चों से काफी अटैच हैं.
यूक्रेन में युद्द के बढ़ते खतरे को देखते हुए उसे देश छोड़ने को कहा गया, लेकिन उन्होंने यूक्रेन नहीं छोड़ा.
सोशल मीडिया पर साविता जाखर ने एक पोस्ट भी शेयर किया है जो, तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बड़ी संख्या में लोग नेहा की करुणा और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा कर रहे हैं.
अपनी जान की परवाह किए बिना यूक्रेन में हैं नेहा
सविता ने लिखा,’नेहा जानती है कि उनकी जान जा सकती है उसके बाद भी वह वहां पर टिकी हुई हैं.
बता दें कि सविता जो हरियाणा के झज्जर जिले के झांसवा गांव की रहने वाली है, लेकिन अब एक फ्रांसीसी नागरिक है जो वर्तमान में कोपेनहेगन, डेनमार्क में स्थित है.
—————————————————————————–
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- Indian Students को इस देश ने दी ये बड़ी राहत
- Ukraine ने ठुकराया रूस का ये प्रस्ताव, यूक्रेनी नागरिकों ने रोका रूसी टैंको का काफिला
- WhatsApp यूजर्स भूल कर भी न करें ये काम, वरना
- इन राज्यों के लोग पीते हैं ज्यादा शराब, इतने नंबर पर है पंजाब
- निजी वाहन चालकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स
- यूक्रेन में फंसे छात्र लौटेंगे भारत, इतने बजे भारत में लैंड करेगी फ्लाइट
- रूसी धमाकों से दहला कीव, सड़कों पर लड़ाई शुरू, बाइडेन ने किया ये ऐलान
- जरूरी खबर! मार्च माह में इतने दिन बंद रहेंगे Bank
- जेब पर भी होगा इस जंग का असर, इतने रुपये लीटर बढ़ सकते हैं Petrol-Diesel के दाम