Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Workshop on ‘Employability Skills’ for Final Year Students Organized at HMV) हंस राज महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने अंश इन्फोटेक लुधियाना के सहयोग से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में साइंस, कंप्यूटर साइंस, स्किल कोर्सों की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए इम्पलोईबिलिटी स्किल विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
वर्कशाप की शुरुआत श्री जगजीत भाटिया द्वारा छात्राओं को प्रेरित करने और उन्हें प्लेसमेंट प्रक्रिया की
जानकारी देने के साथ हुई। अंश इन्फोटेक के सीईओ श्री अंश अनेजा और अंश इन्फोटेक के सदस्य श्री लक्षमण भी छात्राओं को आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए उपस्थित थे।
सत्र को दो भागों में विभाजित किया गया था, पहला भाग छात्राओं को नौकरी के अवसरों और साक्षात्कारों से अवगत कराने पर केंद्रित था और दूसरा भाग एआई पर केंद्रित था।
कंपनी के सीईओ श्री अंश अनेजा ने छात्राओं को अपनी कंपनी के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने छात्राओं के साथ बातचीत की और उन्हें एआई और वर्तमान व भविष्य में एआई की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
अंश इन्फोटेक टीम ने छात्राओं को विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से इस जानकारी
को आसानी से आत्मसात करने में सहायता प्रदान की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लेसमेंट सेल को इस प्रयास के लिए बधाई दी और कहा कि छात्राओं को ऐसी वर्कशाप से हमेशा लाभ मिलता है।
उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज का प्लेसमेंट सेल छात्राओं को करियर के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर कार्यरत है।
वर्कशाप के कोआर्डिनेटर डीन प्लेसमेंट सैल श्री जगजीत भाटिया, श्री सुमित शर्मा और श्री परमिंदर सिंह रहे।
इस अवसर पर श्री प्रदीप मेहता, श्रीमती शेफाली कश्यप, श्रीमती नवनीता, श्री आशीष चड्ढा और सुश्री याग्रिका भट्टी भी उपस्थित थे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- Trident Group के राजेन्द्र गुप्ता होंगे आप की और से राज्यसभा केंडीडेट
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- ‘नशे के दानव’ का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- 1 अक्तूबर – मंहगा हुआ LPG सिलेंडर… UPI से लेकर ट्रेन टिकट तक… बदल गया ये सब
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- CM Mann ने Amit Shah से मुलाकात की, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–