Prabhat Times
नई दिल्ली। (11 workers die in fire at scrap godown in hyderabad) तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार सुबह कबाड़ के एक गोदाम में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई।
मरने वाले सभी लोग गोदाम में काम करने वाले मजदूर थे। एक मजूदर जैसे-तैसे बाहर निकलने में कामयाब रहा।
उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन इस पर काबू पा लिया गया है। मृत मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पहली मंजिल पर सो रहे थे 12 मजदूर
घटना हैदराबाद के भोईगुड़ा इलाके की है। पुलिस के अनुसार, जिस समय आग लगी, गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे।
आग की शुरूआत गोदाम के भूतल से हुई जहां कबाड़ का सारा सामान रखा हुआ था। धीरे-धीरे आग पहली मंजिल तक पहुंच गई.
जहां मजदूर सो रहे थे।गोदाम से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल पर स्थित कबाड़ की दुकान से था, लेकिन इसका भी शटर बंद था।
आग बुझाने में लगा 3 घंटे से ज्यादा समय
फायर ब्रिगेड को लगभग 3 बजे घटना की सूचना मिली जिसके बाद आग बुझाने वाली नौ गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया।
उन्हें भी आग पर काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। फायर ब्रिगेड के अनुसार, गोदाम में रखी फाइबर केबलों में आग लगने से घना धुआं हो रहा था.
इससे आग की तीव्रता बढ़ गई। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि एक मजदूर गोदाम से जिंदा निकलने में कामयाब रहा।
गोदाम में रखी हुई थीं खाली बोतलें, कागज, प्लास्टिक और केबल
दमकल विभाग के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि गोदाम में शराब की खाली बोतलें, कागज, प्लास्टिक और केबल आदि रखे हुए थे।
उन्होंने बताया, “पहली मंजिल लोहे की सीढ़ियों के जरिए भूतल से जुड़ी हुई थी। पहली मंजिल पर दो कमरे थे और सभी 11 शव एक ही कमरे में एक के ऊपर एक पड़े मिले।
शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही। “पुलिस ने कहा कि ज्यादातर मृतक प्रवासी मजदूर थे।
पुलिस ने जाहिर की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका
अभी तक आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है, हालांकि गांधी नगर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष मोहनराव ने शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जाहिर की है। इस दिशा में जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया घटना पर शोक, पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाओं व्यक्त की हैं।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।
इसके अलावा उन्होंने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को मजदूरों के शव उनके गृह राज्य बिहार पहुंचाने के लिए सभी बंदोबस्त करने का निर्देश भी दिया।
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- पंजाब के विकास के लिए CM Bhagwant Mann ने बनाया ये प्लान
- शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर पंजाब में छुट्टी का ऐलान, कल से शुरू होगी CM Bhagwant Mann की ये मुहिम
- मंहगाई की डबल डोज़! पैट्रोल, डीज़ल, LPG सिलेंडर सब मंहगा, जानें कितने बढ़ गए रेट
- China Plane Crash: महज 2 मिनट में 30 हजार फीट नीचे गिरा चीनी विमान, देखें Video
- पंजाब में CM, Ministers के साथ नियुक्त स्टाफ को दी ये सख्त चेतावनी
- सिर्फ इतने रूपए में मिलेगा LPG सिलेंडर, इन ग्राहकों को मिलेगी राहत
- मंहगाई की मार! दूध, मैगी के बाद बढ़ेंगे इन चीज़ों को रेट्स
- केजरीवाल ने लगाई पंजाब के MLA की क्लास, बोले-बेईमानी, बदतमीजी बर्दाश्त नहीं
- CM Bhagwant Mann Cabinet की पहली बैठक में लिया ये बड़ा फैसला