जालंधर (ब्यूरो): महानगर मे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जालंधर में कोरोना वायरस के 10 मामले पोजिटिव आए हैं।
इसके साथ ही जालंधर में पोजिटव केसों का आँकड़ा 288 पहुंच गया है। सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज सामने आए पोजिटिव मरीज़ों में 4 पुरूष और 6 महिलाएँ शामिल हैं।
ये मरीज माडल हाउस टैगोर नगर बस्ती गुजां ईलाके के बताए गए हैं।
बताया जा रहा है कि माडल हाउस मे जो पोजिटिव मरीज सामने आए हैं व बीते दिन माडल हाउस के मृतक ज्योतिष के सम्पर्क के बताए गए हैं ।
जिसके ईलाज के लिए सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने हार्ट की समस्या बता कर प्राईवेट अस्पताल जाने के लिए कहा था। इस बारे में सेहत विभाग के अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है।