Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Big relief to gymkhana club members) जिमखाना क्लब सदस्यों के लिए खुशखबरी है। बीते दिन मैनेजमेंट द्वारा बढ़ाए गए डिवेल्पमेंट चार्जेज़ और स्पोर्टस एक्टिविटी की फीसों में आशातीत वृद्धि का प्रस्ताव वापस ले लिया गया है।
मैनेजमेंट सदस्यों द्वारा कुछ देर पहले ही कमिश्नर से हुई मीटिंग में ये फैसला हुआ है। मैनेजमेंट द्वारा ये फैसला इस लिए वापस लिया गया है क्योंकि मैनेजमेंट को को सदस्यो का तीखा विरोध झेलना पड़ रहा था।
बता दें कि बीते दिन मैनेजमेंट मीटिंग में क्लब सदस्यों पर डिवेल्पमेट चार्जेज़ और स्पोर्टस एक्टिविटी की मंथली फीसों में आशातीत वृद्धि का प्रस्ताव पास कर दिया गया था।
जिसे लेकर क्लब की मैनेजमेंट को सदस्यों का तीखा विरोध झेलने पड़ रहा था। बुधवार सुबह से शुरू हुआ विरोध लगातार जारी है।
इसी बीच क्लब सचिव संदीप बहल कुक्की, सौरभ खुल्लर, शालीन जोशी, सीए राजीव बंसल, विपन झांजी, मोहिन्द्र सिंह, जगजीत सिंह कंबोज, शालिनी कालड़ा ने आज सुबह डिवीज़नल कमिश्नर अरूण सेखड़ी से मुलाकात की।
बैठक में मैनेजमेंट द्वारा क्लब सदस्यों द्वारा जताए गए विरोध के बारे में जानकारी दी गई। जिसके पश्चात विचार विमर्श में फैसला लिया गया कि न तो डिवेल्पमेंट फीस बढ़ाई जाएगी और न ही स्पोर्टस एक्टिविटी की फीसों में बढ़ौतरी होगी।
बैठक में बातचीत हुई की डिवेल्पमेंट चार्जेज़ के बारे में तब विचार होगा जब स्पोर्टस हब बनाया जाएगा, जबकि स्पोर्टस एक्टिविटी फीसों में बढ़ौतरी के बारे में क्लब मैनेजमेंट की अगली मीटिंग में दोबारा चर्चा की जाएगी।
इस वजह से टला फीस वृद्धि का फैसला
जिमखाना क्लब में फीस वृद्धि का मामला बीते दिन से हॉट टॉपिक बना हुआ था। क्लब का कोई भी सदस्य मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं था।
बता दें कि डिवेल्पमेंट चार्ज़ेज और स्पोर्टस एक्टिविटी के लिए मंथली फीसों में बढ़ौतरी के कारण क्लब सदस्यों द्वारा विरोध जताया जा रहा था।
अब ये सवाल सभी के मन में कौंध रहा है कि आखिर मैनेजमेंट को इस फैसले पर पुर्नविचार क्यों करना पड़ा?
इसकी मुख्य वजह ये आई है कि क्लब के सभी सदस्य मैनेजमेंट के इस फैसले के खिलाफ एक मंच एकजुट दिख रहे थे।
मैनेजमेंट के फैसले के विरोध में हस्ताक्षर अभियान, मीटिंग को सिलसिला, सदस्यों के हितों की खातिर व्हाट्सएप्प ग्रुप बन गए थे, जिसमें हर सदस्य द्वारा इस फैसले के विरोध के साथ साथ पेश आ रही पार्किंग जैसी अन्य समस्याओं को भी उठाना शुरू कर दिया था।
कई सदस्यों द्वारा स्पोर्टस एक्टिविटी का बॉयकाट तक कर दिया गया था। कई और मुद्दों पर भी सदस्य एक मंच पर दिख रहे थे।
इसी बीच मामला मैनेजमेंट तक पहुंचा तो मैनेजमेंट ने क्लब के प्रैजिडेंट से मिलकर ये फैसला वापस लेने का आग्रह किया और सदस्यों को राहत मिल गई।
नितिन बहल और विन्नी शर्मा ने जताया था विरोध
बता दें कि बुधवार शाम को जब मीटिंग में मैनेजमेंट द्वारा डिवेल्पमेंट चार्जेज और स्पोर्टस एक्टिविटी की मंथली फीस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा तो कार्यकारिणी के सदस्य नितिन बहल और विन्नी शर्मा ने एतराज जताया था।
पता चला है कि इन सदस्यों द्वारा कहा गया था कि इससे सदस्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। सदस्यों पर आर्थिक बोझ सही नहीं होगा। लेकिन प्रस्ताव पास कर दिया गया। और अब संभावना के मुताबिक सदस्यों के विरोध के बाद ये फैसला वापस लिया गया।
——————————————————————–
चलते शो में अनिरूद्ध कौशल से भिड़ गए ‘जॉनी और जोजो’- खूब हुई ‘तल्खी’, देखें वीडियो
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- रेप केस में मोहाली कोर्ट का सख्त फैसला! पादरी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा
- LPG Cylinder हुआ सस्ता… 1 अप्रैल से हुए ये बड़े बदलाव
- होशियारपुर के थाना बुल्लोवाल के SHO, ASI इस मामले में अरेस्ट
- जालंधर में प्रशासन सख्त! इन इमीग्रेशन एजेंट और IELTS सेंटर के लाइसेंस कैंसिल, पढ़ें
- पंजाब में इन जिलों के DC ट्रांसफर, पढ़ें
- अमृतसर में मंदिर में धमाका, बाइक पर आए दो लोगों ने किया ब्लास्ट
- बदलेंगें 100 और 200 रुपये के नोट, RBI ने कही ये बात
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में उद्योगपति के घर बड़ी वारदात
- अब मंहगा पड़ेगा ऑनलाइन पेमेंट करना! सरकार ने बनाया ये प्लान
- तनिष्क के शोरूम में दिन दिहाड़े डकैती, 25 CR के गहने लूटे
- अयोध्या – राम मंदिर में आज से लागू हो गए नए नियम, जानें शेड्यूल