Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (10 panchayats boycotted migrants jalandhar) होशियारपुर में प्रवासी व्यक्ति द्वारा मासूम के अपहरण और हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद प्रवासी लोगों के खिलाफ पंजाब में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
इसी गुस्से के बीच जालंधर के आदमपुर के साथ लगते लगभग 10 गांवो की पंचायतो ने बड़ा फैसला लिया है।
जालंधर जिले के आदमपुर के नजदीकी गांव डरोली कलां में प्रवासी मजदूरों को लेकर इलाके की पंचायतों की एक आपात बैठक बुलाई और अहम फैसला लिया है।
इस बैठक में आसपास के कई गांवों की पंचायतों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में तय किया गया कि प्रवासियों के आधार कार्ड और वोटर कार्ड नहीं बनाए जाएंगे। जिन प्रवासियों के वोट पहले से बने हुए हैं, उन्हें काट दिया जाएगा।
इसके अलावा रात के समय कोई भी प्रवासी न तो गांव में और न ही चौक-चौराहों पर घूम सकेगा।
त्योहार मनाने के लिए नहीं दी जाएगी प्रवासियों को जगह
पंचायतों ने यह भी निर्णय लिया कि प्रवासियों को गांव के अंदर किसी भी त्योहार के लिए सहयोग और मदद उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।
साथ ही, गांव का कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति या मकान प्रवासियों को नहीं बेचेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी खुद उसी की होगी।
इस मौके पर जत्थेदार मनोहर सिंह ने बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में 25 से 30 गांवों की एक और बड़ी बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें प्रवासी मजदूरों से जुड़े मुद्दों पर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
होशियारपुर में बच्चे के साथ हुई क्रूरता के बाद गरमाया मुद्दा
पंजाब के होशियारपुर में 5 वर्षीय बच्चे का अपहरण और हत्या की घटना के बाद पूरे प्रदेश में प्रवासियों के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है।
कई गांवों की पंचायतों ने प्रवासियों को क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए सक्रिय कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
———————————————
पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- पंजाब को मिली राहत! बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटा
- CM मान ने किया ऐलान – इतने दिनों में हर बाढ़ पीड़ित को मिलेगा मुआवजा
- बाढ़ प्रभावितों को राहत! CM भगवंत मान ने किए ये बड़े ऐलान
- हिमाचल में क्यों हो रही है इतनी कुदरती तबाही? हिमाचल सरकार ने SC में दिया ये जवाब
- रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, अभी इतने दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे MLA
- खुद अस्वस्थ, फिर भी सता रही है पंजाब की चिंता, CM मान ने सोमवार को बुलाई केबिनेट मीटिंग
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
——————————————————-
————————————–