Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। छठी कक्षा की छात्रा सिमरनप्रीत की शानदार उपलब्धि ने सेंट सोल्जर ग्रुप का नाम रोशन किया, जिसने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (ए.आइ.एफ.एफ.) और पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन (पी.एफ.ए) के तत्वावधान में आयोजित सभी फुटबॉल मैचों में जीत हासिल करके असाधारण प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन किया है, और इस तरह इन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया है।

सिमरनप्रीत का यह शानदार प्रदर्शन न केवल उसके व्यक्तिगत समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत को दर्शाता है, बल्कि शैक्षणिक विकास के साथ-साथ खेल में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की निरंतर प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मेघा जैन ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मजबूत प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ उसकी लगातार जीत उसके तकनीकी कौशल, खेल की रणनीतिक समझ और अनुकरणीय टीम भावना को दर्शाती है।

ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सिमरनप्रीत को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी है और उसके दृढ़ संकल्प और लगन की सराहना की है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel