Prabhat Times

बारां। हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना ने प्रेस जारी बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नगर पालिका व नगर परिषद को साफ आदेश दिए कि जिनमें स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों, आबादी वाली कॉलानियों से आवारा कुत्तों और मवेशियों को हटाने, उन्हें नसबंदी के बाद शेल्टर होम भेजने और हाईवे व सड़कों पर इनकी निगरानी के निर्देश दिए हैं।

साथ ही कुत्तों के काटने से होने वाली मौतों या गंभीर चोटों के लिए राज्य सरकारों और डॉग फीडर्स (कुत्ता पालने वालों) को भी जिम्मेदार ठहराने का आदेश दिया है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और नियमों का पालन हो।

खुराना ने आगे कहा कि कोटा रोड केंद्रीय विद्यालय के पीछे हाउसिंग बोर्ड में कई आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। कई गायों के बछडे व बकरियों के बच्चो को कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं।

कई मासूम बच्चे जो रोड पर खेलते है उनके उपर भी कर्ह मर्तबा हमला कर दिया। 21 जनवरी को भी कुत्तों ने एक बछडे की जान ले ली।

उसके छुडाने के चक्कर में कुत्ते इंसानों पर आक्रमण कर देते हैं। वहीं नगर परिषद आयुक्त व सफाई इंस्पेक्टर नरसी स्वामी को एक पत्र देकर मृत मवेशी हटाने व कुत्तों को पकडने की हटाने की मांग की। खुराना के साथ निर्मल सिंह, रामकरण बैरवा, सुरेश जागा एवं कॉलोनीवासी साथ रहे।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel